भाभी और बच्चों से पूछताछ
शाहपुर पटोरी के फतेहपुर गांव में युवक कैलाश की हत्या के मामले में चर्चा है कि उसका अवैध संबंध भाभी से था। उसकी शादी अगले महीने होने वाली थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक की भाभी एवं बच्चों से...

शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत स्थित फतेहपुर गांव में युवक की हत्या मामले में क्षेत्र में आम चर्चा है कि कैलाश का अवैध संबंध उसकी भाभी से था, जो हत्या का कारण हो सकता है। दूसरी चर्चा यह भी है कि हाल ही में कैलाश की शादी उसकी बहन ने हाजीपुर में तय कराई थी। आगामी फरवरी माह में उसकी शादी होने वाली थी। इसके पीछे के कोई मामले भी हत्या के कारण हो सकते हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की भाभी एवं बच्चों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिया है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की नए सिरे से तकनीकी अनुसंधान की जाएगी।
तस्वीर - 27 दिसंबर 24 पटोरी 01 व 2 - पटोरी में हत्या के बाद युवक की लाश देखने उमड़ी भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।