मोतीपुर पंचायत को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित
एक बार फिर जिले के रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा सम्मान से नवाजा गया है। शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री...
एक बार फिर जिले के रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा सम्मान से नवाजा गया है। शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोतीपुर पंचायत को सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मौके पर मौजूद मुखिया प्रेमा देवी ने सम्मान को ग्रहण किया।
मौके पर डीएम शशांक शुभंकर, डीडीसी वरुण मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह और जिला सूचना पदाधिकारी ऋषभ राज भी उपस्थित थे। बता दें कि इसके पूर्व भी मोतीपुर पंचायत को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। पंचायत के विकास से जुड़ी तमाम उपलब्धियां मुखिया प्रेमा देवी और उनकी टीम से जुड़ी है। रोसड़ा का मोतीपुर पंचायत बिहार का एकलौता पंचायत है, जिसे नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा का सम्मान प्राप्त हुआ है। मुखिया बनने के बाद से ही प्रेमा देवी पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के प्रति सतत प्रयत्नशील हैं। मुखिया प्रेमा देवी ने दूरभाष पर बताया कि इस सम्मान के असली हकदार पंचायत की तमाम जनता है।जिनके सहयोग से पंचायत के विकास को अंजाम देने में सफलता मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।