ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरकल्याणपुर के चार दर्जन से अधिक लोग फंसे हैं राजस्थान में

कल्याणपुर के चार दर्जन से अधिक लोग फंसे हैं राजस्थान में

प्रखंड के कई गांव के करीब चार दर्जन से अधिक लोग लॉकडाउन के कारण इन दिनों राजस्थान में फंसे हुए हैं। इसमें जितवरिया, लदौरा, मधुरापुर, गोराई, पुरुषोत्तमपुर, रामभद्रपुर एवं मुक्तापुर आदि जगहों के लोग...

कल्याणपुर के चार दर्जन से अधिक लोग फंसे हैं राजस्थान में
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 12 May 2020 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के कई गांव के करीब चार दर्जन से अधिक लोग लॉकडाउन के कारण इन दिनों राजस्थान में फंसे हुए हैं। इसमें जितवरिया, लदौरा, मधुरापुर, गोराई, पुरुषोत्तमपुर, रामभद्रपुर एवं मुक्तापुर आदि जगहों के लोग शामिल हैं। सभी राजस्थान केविभिन्न शहरों में मजदूरी कर अपना और अपने परिजनों का पालन पोषण करते हैं! राजस्थान के विभिन्न शहरों में रहकर यह मजदूरी किया करते हैं।

सभी करीब पांच साल से राजस्थान में रहते आ रहे हैं। लॉकडाउन के कारण वहीं फंस हुए हैं। इनमें से कुछ लोग अपने बाल-बच्चों के साथ हैं जबकि कुछ अकेले ही रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में काम बंद हो जाने से इन लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है। जयपुर में रह रहे रामभद्रपुर के मनोज कुमार ने बताया कि कामकाज ठप हो जाने से हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों किसी तरह जिंदगी गुजारने को विवश हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें