ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरमोबाइल दुकानदार को मारपीट कर लूटा, फायरिंग भी की

मोबाइल दुकानदार को मारपीट कर लूटा, फायरिंग भी की

शहर के रामबाबू चौक पर एक मोबाइल दुकानदार को कुछ लोगों ने पहले मारपीट कर जख्मी करने के साथ ही लूटा। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी...

मोबाइल दुकानदार को मारपीट कर लूटा, फायरिंग भी की
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSat, 04 Dec 2021 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के रामबाबू चौक पर एक मोबाइल दुकानदार को कुछ लोगों ने पहले मारपीट कर जख्मी करने के साथ ही लूटा। इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की। हालांकि फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ। इस मामले में जख्मी मोबाइल दुकानदार गुदरी बाजार वार्ड नम्बर 21 निवासी मो इम्तेयाज आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इसमें दो नामजद समेत आधा दर्जन को आरोपित किया है। आवेदन मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस को दिये आवेदन में जख्मी मोबाइल दुकानदार इम्तेयाज ने कहा है कि शुक्रवार को दोपहर में वह अपने घर से रामबाबू चौक पर आया था। उसी दौरान मूलचंद रोड निवासी अर्शद जमाल व गांधी गली निवासी कफील जब्बर के साथ छह अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करने के साथ उस पर हमला कर दिया। मारपीट कर जख्मी करने के बाद उसकी जेब से दस हजार रुपये व गले से सोने का चेन छीन लिया। स्थानीय लोगो ने बीच बचाव कर उसे बचाया। कुछ देर के बाद सभी पुन: पहुंचे और उस पर गोली चला दी जो संयोग से उसे नहीं लगी। गोली की आवाज सुन लोगो की भीड़ इकट्ठा होते देख सभी हमलावर अपनी बाइक छोड़ भाग निकले। जख्मी दुकानदार ने घटनास्थल से मिला गोली का खाली खोखा पुलिस को सौंपा। जख्मी होने के बाद स्थानीय लोगो ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। आवेदन में जख्मी मोबाइल दुकानदार ने घटना के कारण का खुलासा नहीं किया है। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें