Mithila Milk Producers Cooperative Holds 14th Annual Meeting in Samastipur मिथिला दुग्ध संघ की 14वीं वार्षिक आम सभा संपन्न, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMithila Milk Producers Cooperative Holds 14th Annual Meeting in Samastipur

मिथिला दुग्ध संघ की 14वीं वार्षिक आम सभा संपन्न

समस्तीपुर में मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 14वीं वार्षिक आमसभा हुई। अध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में बैठक में संघ के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। आरके झा ने संघ के वार्षिक प्रतिवेदन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 27 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
मिथिला दुग्ध संघ की 14वीं वार्षिक आम सभा संपन्न

समस्तीपुर, नसं। जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 14वीं वार्षिक आमसभा हुई। अध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में सम्बद्ध समितियों के अध्यक्ष ने भाग लिया। जिसमें महासंघ की ओर से प्रतिनिधि के रूप में आरके मिश्रा शामिल हुए। वार्षिक आम सभा में गत आम सभा की सम्पुष्टि के साथ संघ के भावी योजनाओं पर चर्चा की गई। सदस्य प्रतिनिधियों द्वारा संघ के वार्षिक प्रतिवेदन को संघ के प्रबन्ध निदेशक आरके झा ने पढ़ा एवं अपने संबोधन भाषण में कहा कि संग्रहण एवं विपणन क्षेत्र में संघ राज्य स्तर पर अग्रणी है एवं संघ के इतिहास में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा आगन्तुक अध्यक्षों के सुझाव को संकल्प के रूप में लेने का आश्वासन दिया। महासंघ के प्रतिनिधि आरके मिश्रा ने मिथिला दुग्ध संघ के प्रगति पर संतोष प्रकट किया तथा भविष्य में अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया। मिथिला दुग्ध संघ के अध्यक्ष उमेश राय ने अध्यक्षों के सुझाव को लागू कराने तथा मिथिला दुग्ध संघ के पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए सभा समापन का घोषणा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।