Mission Sahasi Training Certificates Distributed to Successful Participants at Sarsayaranjan School मिशन साहसी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित बालिकाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMission Sahasi Training Certificates Distributed to Successful Participants at Sarsayaranjan School

मिशन साहसी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित बालिकाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित

सरायरंजन के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिशन साहसी प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 12 Sep 2025 02:03 AM
share Share
Follow Us on
मिशन साहसी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित बालिकाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित

सरायरंजन। आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन में गुरुवार को मिशन साहसी प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के एच एम रवींद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि मिशन साहसी प्रशिक्षण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर आत्मविश्वासी बनाना है, ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें और किसी भी परिस्थिति का सामना निडर होकर कर सकें। वहीं कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार चौरसिया ने कहा कि मिशन साक्षी प्रशिक्षण छात्राओं को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो देश भर के शिक्षण संस्थानों में लागू की जा रही है।

इस अवसर पर 60 प्रशिक्षित बालिकाओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनाली कुमारी सिन्हा ने किया। समारोह को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य रामदयाल राय, कुमोद प्रसाद गिरी, शकुंतला कुमारी, कल्पना कुमारी, संजूली कुमारी आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।