मंत्री ने योजनाओं का लिया जायजा
कल्याणपुर में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने सीएम की जन संवाद यात्रा के तहत बासुदेवपुर में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और...

कल्याणपुर। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने सीएम के जन संवाद यात्रा को लेकर बासुदेवपुर में पदाधिकारी के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा किया। प्रखंड के विभिन्न विभागों के द्वारा विशेष शिविर लगाकर लोगों के कार्यों का निष्पादन किया गया। पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मंत्री हजारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल में मुझे सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी दिया गया था। उन्होंने देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण काम किया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कहा कि क्षेत्र में योजनाओं का हाल काफी बेहतर है। नीतीश सरकार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, नल जल एवं जल जीवन हरियाली योजना आदि अन्य क्षेत्र मैं काफी विकास हुआ है। जिसका लाभ आने वाले समय में पार्टी को मिलेगी। मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौज़ूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।