Meeting Held for BPSC Exam Preparation in Samastipur जिले के 15 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMeeting Held for BPSC Exam Preparation in Samastipur

जिले के 15 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा

समस्तीपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। आगामी बीपीएससी परीक्षा 10 सितंबर को 15 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के लिए 8 जोनल और 20 स्टैटिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 8 Sep 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
जिले के 15 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा

समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी। इसमें आगामी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (बीपीएससी) के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिये आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। यह परीक्षा 10 सितंबर को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान शुचिता व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये कुल 8 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के अलावा 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता व कड़ाई से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के साथ साथ आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। बैठक में पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।