मेयर ने किया नदी छठ घाटों का निरीक्षण
समस्तीपुर। मेयर अनिता राम ने मंगलवार को बूढ़ी गंडक के विभन्नि छट घाटों का...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 01 Nov 2023 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें
समस्तीपुर। मेयर अनिता राम ने मंगलवार को बूढ़ी गंडक के विभन्नि छट घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ सफाई, पानी की गहराई, संपर्क पथों आदि का जायजा लिया। उसके बाद नगर निगम के अधिकारियों व अभियंताओं को छठ को देखते हुए घाटों पर अविलंब साफ सफाई शुरू कराने का नर्दिेश दिया। मौके पर सुजय कुमार, धीरज कुमार शर्मा, घनश्याम भरोस पंडित, रूबी कुमारी, मो. चांद, रंजीत कुमार दास, विजय कुशवाहा, नीरज सोनी, अभिषेक कुमार आदि वार्ड पार्षद थे। मेयर ने मगरदही घाट, खाटू श्याम मंदिर घाट, रेलवे पुल घाट, प्रसाद घाट, जितवारपुर घाट आदि का निरीक्षण किया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
