अगलगी में दो दर्जन घर जलकर राख, एक बीघा फसल भी बर्बाद
समस्तीपुर में मंगलवार को हुई अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। मूसेपुर और खजूरी गांव में आग लगने से कई परिवारों का नुकसान हुआ है। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। इस घटना...
समस्तीपुर। जिले में मंगलवार हुई अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गये। इस दौरान करीब एक बीघा से ज्यादा में लगी गेहूं की फसल भी जलकर चौपट हो गई। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर एवं खजूरी गांव में मंगलवार की दोपहर हुई अगलगी में मूसेपुर में 10 फूस का घर तो वही खजूरी के वार्ड चार में आधे दर्जन लोगों के फुस का घर जलकर राख हो गया। लोगों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर मूसेपुर में हुई आग लगी की घटना में शत्रुघ्न राय, लक्ष्मण राय, मुकेश राय, रामचंद्र राय, मोहन राय, अर्जुन राय, भारत राय, गंगा प्रसाद उर्फ़ बबलू राय एवं सुखदेव राय का घर जलकर राख हो गया। वही कल्याणपुर थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान आग का भयानक रूप देखकर समस्तीपुर से दो अन्य दमकल गाड़ी मंगाई गई। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। घटना में चार गाय भी झुलस गई। वहीं 10 बकरा की झुलसने से मौत हो गई। लोगों ने लाखों रुपए के नुकसान होने की बात कही है।। वही दूसरी और खजूरी गांव के वार्ड चार में हुई आग लगी की घटना मैं नारायणदास, घनश्याम दास, राजेश दास, अवधेश दास, अनिल दास एवं कृष्णा देवी का घर जलकर राख हो गया वहीं इस आग लगी की घटना में आधे दर्जन बकरी की भी झुलसने से मौत हो गई। वही घर में रखा अनाज, कपड़ा एवं मशीन सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। लोगों ने हजारों रुपए के नुकसान होने की बात कहा। स्थानीय लोगों ने निजी पंप सेट की मदद से आग पर काबू पाया गया।
वही इस दौरान भोला राय, पूर्व मुखिया रामबली महतो एवं पूर्व मुखिया जनार्दन ठाकुर एवं कृष्ण देव ठाकुर एवं सरपंच उपेंद्र राम आदि लोग सहयोग में लगे हुए थे । वही अंचल अधिकारी शशि रंजन ने राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।