Local Outrage Over Fish Market s Unsanitary Conditions on Tajpur Road ताजपुर रोड में खुले में चल रहा मछली बाजार, दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLocal Outrage Over Fish Market s Unsanitary Conditions on Tajpur Road

ताजपुर रोड में खुले में चल रहा मछली बाजार, दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल

ताजपुर रोड के मछली बाजार ने स्थानीय लोगों को समस्याओं में डाल रखा है। दुर्गंध और गंदगी से परेशान लोग प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अवैध दुकानों को हटाने में असफलता का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 14 Sep 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
ताजपुर रोड में खुले में चल रहा मछली बाजार, दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल

ताजपुर रोड के मछली बाजार ने स्थानीय लोगों और यहां से गुजरने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। यहां गुजरने वाले दुर्गंध और गंदगी से परेशान रहते हैं। आमलोगों के लगातार विरोध पर भी प्रशासन इन अवैध दुकानों को यहां से नहीं हटा रहा है। इससे आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। इन दुकानों की वजह से हर समय व्यस्त रहने वाली इस मुख्य सड़क पर जाम लगता रहता है तथा हर समय नारकीय हालत बनी रहती है। लोगों ने कई बार डीएम, एसडीओ और नगर आयुक्त से भी लिखित शिकायत की पर इन दुकानों को स्थानी रूप से नहीं हटाया जा सका।

स्थानीय दुकानदार चाहते हैं कि उनको हटाने से पहले प्रशासन नई और निश्चित जगह उपलब्ध कराए। स्थानीय अंकित कुमार बताते हैं कि प्रशासन इस मामले को सुलझाने में अभिरुचि नहीं लेकर इन्हें अवैध व असुरक्षित तरीके से दुकान चलवाने में सहयोग कर रहे हैं। अंकित ने आरोप लगाया की प्रशासन के लोग व पुलिस कर्मी भी इन दुकानों पर खरीदारी करने जाते हैं जिन्हें मुफ्त में या कम कीमत पर सामान मिलने का लाभ मिलता है। राजकुमार ने कहा कि समस्तीपुर नगर निगम बने हुए तीन साल से अधिक हो रहे हैं, फिर भी अभी तक शहर के अंदर मानक के दायरे में मीट मुर्गे व मछली की दुकानों को संचालित कराने के लिए सुरक्षित जगहों को चिह्नित नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप, शहर में ताजपुर रोड के अलावा कई जगहों पर सड़क के किनारे खुले में असुरक्षित तरीके से ऐसी दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं, जिन पर नगर निगम और प्रशासन शिकंजा कसने में नाकाम रहा है। इससे आम लोग काफी समय से परेशानी झेल रहे हैं। सुजीत कुमार ने कहा कि सरकारी मानक का उल्लंघन कर असुरक्षित तरीक़े से दुकानें चलने की वजह से गंदगी फैलती है। सड़कों पर रोजमर्रा जाम की समस्या अलग रहती है। ताजपुर रोड के अलावा मगरदही घाट पर बांध के निकट, काशीपुर चौक, सोनबरसा रोड, डीआरएम कार्यालय, काली मंदिर के निकट, बीआरबी कॉलेज के निकट, पंजाबी कॉलोनी धरमपुर रोड में सड़क के किनारे खुले में ऐसी दुकानें चलती हैं। सबसे अधिक मछली, मीट-मुर्गा खरीदारी वाली जगह ताजपुर रोड में पीर स्थान से शास्त्रीनगर गली तक है। इन दुकानों पर खुले में मटन-चिकेन बिकता है। मंतोष कुमार ने बताया कि दुकानों की धुलाई करने तथा बेकार चीजें नाले में व बीच सड़क पर बहाए जाते हैं, जिससे सड़क पर हर समय गंदगी फैली रहती है। दूषित पानी सड़क पर लगातार फैला रहता है जिससे खास कर उत्तर साइड से लोगों को जाने आने में काफी दिक्कत होती है। लोग इस गंदगी से बचने के लिए बीच सड़क या सड़क की दूसरी तरफ से जाते आते हैं। इससे अक्सर सड़क दुर्घटना का खतरा रहता है। दुकानों के सामने सड़क तक खून व छींटे बिखरे रहते हैं। मांसाहारी व शौकीन लोग सड़क पर ही अपनी बाइकें खड़ी कर दुकानों पर दिनभर खरीदारी करते रहते हैं। सुबह- शाम अधिक खरीद रहती है। शादी-विवाह, बर्थ- डे पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी सहित विशेष अवसरों पर मांसाहारी लोगों की भीड़ कई गुणा बढ़ जाती है।

बोले जिम्मेदार-

ताजपुर रोड में मछली मीट की सभी दुकानों को वहां से हटा कर दूसरी खाली जगह पर शिफ्ट करने के लिए मेरे स्तर से अब तक कई प्रयास किया गया जा चुका है, पर सफलता नहीं मिल पाई। फिर भी, मेरा प्रयास अभी भी जारी है। वेडिंग जोन बना कर सभी फ़ुटपाती दुकानों को उसमें समायोजित करने की योजना पर काम जारी है। -अनिता राम, मेयर, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।