वारिसनगर।
समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ के मुक्तापुर में शुक्रवार को धक्का लगने से बस के उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जिसकी पहचान बेगूसराय जिले के तेघरा थाने के अधारपुर गांव के बलराम सिंह के रूप में की गई। बताया जाता है कि बाजार समिति के समीप तेज गति से सिल्लीगुड़ी से दरभंगा जा रही बस से धक्का लग गया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर ले गया। सूचना मिलने पर उसके परिजन भी बेगूसराय से पहुंच चुके थे। तबतक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मृतक के पुत्र केशव कुमार ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।