Karpuri Thakur Jayanti Preparations Underway with Expected Vice President Attendance कर्पूरी जयंती की तैयारी शुरू, अधिकारियों ने किया निरीक्षण, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsKarpuri Thakur Jayanti Preparations Underway with Expected Vice President Attendance

कर्पूरी जयंती की तैयारी शुरू, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर की जयंती की तैयारी शुरू हो गई है। इस वर्ष उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के उप सभापति के आने की संभावना है। डीएम अजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और मनरेगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 27 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on
कर्पूरी जयंती की तैयारी शुरू, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

समस्तीपुर, नगर संवाददाता। जननायक व पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती की तैयारी शुरू हो गयी है। इस साल जयंती समारोह में उप राष्ट्रपति व राज्यसभा के उप सभापति के आने की संभावना है। इसको लेकर शुक्रवार को प्रभारी डीएम अजय कुमार तिवारी ने कर्पूरीग्राम में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर भी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मनरेगा के तहत किया जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त स्कूल के अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्कूल परिसर में एक हेलीपैड और बाहरी परिसर में सात हेलीपैड सुरक्षा की दृष्टिकोण से बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की रूपरेखा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने स्मृति भवन की मरम्मत एवं रंग रोगन कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश कुमार सिंह, ओएसडी महबूब आलम, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, समस्तीपुर बीडीओ व सीओ, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, शिक्षक शुभित कुमार सहित भवन प्रमंडल सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।