पत्रकार को पिस्तौल सटा दी जान से मारने की धमकी
चकमेहसी थाना क्षेत्र के डरोरी गांव में एक निजी चैनल के रिपोर्टर को सिर में पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।इस सम्बन्ध में मालीनगर निवासी पत्रकार प्रियांशु कुमार ने थाने...

चकमेहसी थाना क्षेत्र के डरोरी गांव में एक निजी चैनल के रिपोर्टर को सिर में पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।इस सम्बन्ध में मालीनगर निवासी पत्रकार प्रियांशु कुमार ने थाने में एफआईआर कराई है। एफआईआर में डरोरी निवासी संजय कुमार ठाकुर उर्फ बमबम के पुत्र आदित्य कुमार सहित 5 अज्ञात को आरोपित किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि लॉकडाउन के तहत क्षेत्र के हाट व सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने को लेकर खबर चलाई थी। इससे आक्रोशित होकर एक हाट एजेंट के समर्थक ने उक्त धमकी दी है। इधर सैदपुर निवासी रविरंजन कुमार ने पत्रकार प्रियांशु कुमार पर रंगदारी व जातिसूचक संबोधन का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई है। थानाध्यक्ष मो. खुशभुद्दीन ने बताया कि दोनों आवेदन पर एफआईआर कर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।