JD U Program Highlights Development in Warisnagar Constituency Led by MLA Ashok Kumar Munna सुशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsJD U Program Highlights Development in Warisnagar Constituency Led by MLA Ashok Kumar Munna

सुशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र में जदयू का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 20 वर्षों में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने समाज के विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 30 Aug 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
सुशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

वारिसनगर। वारिसनगर विधानसभा सभा क्षेत्र के लखनपट्टी ,पुरनाही, छतनेश्वर एवं सतमलपुर पंचायत में शुक्रवार को जदयू का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता क्रमश: डॉ रविन्द्र महतो, अमरेन्द्र कुमार, जयनारायण प्रसाद, श्यामसुंदर महतो ने की। विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने घर घर जाकर पार्टी के सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 20 वर्ष में क्षेत्र एवं बिहार के विकास के लिए किये गये कार्य गिनाया। उन्होंने कहा कि पिछड़े, अत्यंत दलित, अल्पसंख्यक, छात्र, युवा एवं समाज के हर वर्गों खास कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आधी आबादी को पंचायतीराज व्यवस्था तथा सरकारी नौकरी में आरक्षण देकर समाज में सम्मान दिलाने का काम किया।

स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क, नाली गली, आम जन की सुरक्षा के लिए भी अभूतपूर्व काम किया गया है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह, राजदीप कुमार, प्रखंड प्रमुख राजु कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, रौशन कुशवाहा, मनोज महतो, गिरीश कुमार, ब्रह्मानंद सिंह, अर्जून कुमार, रामभजन ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, रवि भार्गव, गणेश महतो, जयशंकर झा, रामप्रीत महतो, वशिष्ठ राऊत, मुकेश कुमार, राधे श्याम महतो, बीणा दास, रजा अहमद, शिवशंकर प्रसाद, सुचीता प्रसाद, रामनारायण पाल, अफरोज अहमद, तौहीद अंसारी, प्रभारी सुबोध कुमार आदि ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।