पटेल मैदान में होगा मुख्य समारोह प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
समस्तीपुर में स्वतंत्रता दिवस पर पटेल मैदान में ध्वजारोहण होगा, जिसमें जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार भाग लेंगे। सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण की तैयारी की गई है। एएनडी कॉलेज में...
समस्तीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को पटेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ध्वजारोहण करेंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इधर, जिले के अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण की तैयारी की जा चुकी है। सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान, राजनीतिक दलों के कार्यालय पर ध्वजारोहण होगा। इसके लिए गुरुवार की शाम तक साफ सफाई व रंग-रोगन के साथ सजावट का कार्य जारी था। वहीं बाजार में दिन भर जगह-जगह तिरंगे की खरीदारी होती रही। मुख्य समारोह स्थल पटेल मैदान आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इससे पूर्व स्कूली बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां भी निकाली जाएगी। वहीं पटोरी के एएनडी कॉलेज में एनएसएस एवं एनसीसी के द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया और देशभक्ति रैली निकाली गई। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस इंचार्ज डॉ. एफ. कादरी और सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रियंका भारती मौजूद थीं। स्वयंसेवकों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर जन-जागरूकता अभियान चलाया, वहीं एनसीसी इकाई द्वारा पीआई स्टाफ और सीटीआई डॉ. राहुल कुमार पासवान के नेतृत्व में देशभक्ति रैली निकाली गई। इन दोनों इकाइयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देशभक्ति गीत गाए। इस अवसर पर लोगों को राष्ट्रप्रेम, एकता एवं अखंडता का संदेश भी दिया गया। मौके पर जेसीओ नायब सुबेदार महेश भगत, महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




