रोसड़ा: जननायक कर्पूरी स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
रोसड़ा में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जननायक कर्पूरी स्टेडियम में होगा। बिहार पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेट्स और घोष दल परेड में भाग लेंगे। समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसमें मंच सजाया गया है...

रोसड़ा, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय जननायक कर्पूरी स्टेडियम में संपन्न होगा। शुक्रवार को स्टेडियम मैदान में बिहार पुलिस के महिला व पुरुष जवान, सीनियर व जूनियर एनसीसी के कैडेट्स व घोष दल की टुकड़ी मुख्य समारोह के परेड में भाग लेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर स्टेडियम स्थित मंच को रंग ढंग कर सजा दिया गया है। वहीं आगत अतिथियों व गणमान्य लोगों के बैठने के लिए मंच के दोनों ओर सीटिंग लांज का निर्माण कराया गया है। समारोह को लेकर स्टेडियम मैदान की पूरी तरह साफ सफाई करायी जा चुकी है।
सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों के अलावे सरकारी व गैरसरकारी तमाम शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर झंडोतोलन समारोह का आयोजन किये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना है। स्कूलों में भी साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा गया है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के सड़कों की सफाई भी की गयी है। शहर में भी जगह जगह तिरंगे झंडों व स्टीकर की दुकानें सजी हुयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




