ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरशहर में उचक्कों ने छीने एक लाख रुपए

शहर में उचक्कों ने छीने एक लाख रुपए

शहर में इन दिनों फिर से छपट्टा मार बाइकर्स गिरोह सक्रिय हो गया है। बाइक सवार इस गिरोह ने मंगलवार को दिन दहाड़े शहर के दो अलग-अलग स्थानों से पचास-पचास हजार रुपये छीन कर फरार हो गया। पहली घटना मगरदही...

शहर में उचक्कों ने छीने एक लाख रुपए
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 11 Dec 2018 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में इन दिनों फिर से छपट्टा मार बाइकर्स गिरोह सक्रिय हो गया है। बाइक सवार इस गिरोह ने मंगलवार को दिन दहाड़े शहर के दो अलग-अलग स्थानों से पचास-पचास हजार रुपये छीन कर फरार हो गया। पहली घटना मगरदही घाट पर हुई, जबकि दूसरी घटना माधुरी चौक के पास हुई।

जानकारी के अनुसार वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव निवासी नानू दास की पुत्री अनु कुमारी अपनी मामी के साथ पीएनबी बैंक से 50 हजार रुपये निकाल वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान मगरदही घाट के पास बाइक सवार उचक्कों ने झपटा मार कर रुपये से भरा थैला छीन लिया। वहीं वही दूसरी घटना रेलवे कॉलोनी माधुरी चौक के पास हुई। जहां रेल अस्पताल की चीफ मेट्रन आरती कुमारी अपने पुत्र मनीष कुमार के साथ बाजार स्थित एसबीआई से पचास हजार की राशि निकासी कर घर लौट रही थी। डीआरएम आवास के पास मुड़ते ही पीछे से प्लसर बाइक सवार उचक्के रुपये से भरा थैला छीन कर डीआरएम चौक की ओर फरार हो गया। जबतक हल्ला हुआ उचक्का काफी दूर निकल चुका था। इस दोनों घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गयी है। नगर पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है। इधर, एससीएसटी रेलवे इंप्लाईज एसोसिएशन के मंडल मंत्री लालबाबू राम एवं ईसीआरकेयू के आरएन झा ने कॉलोनी में ऐसी घटना पर रोक लगाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें