Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsHeavy Rain Causes Waterlogging in Sarairanjan Disrupting Daily Life

बारिश से हुआ सड़कों पर जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी

शनिवार रात और रविवार सुबह हुई बारिश से सरायरंजन क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर जलजमाव हो गया है। वार्ड-1, मुसरीघरारी-पटोरी सड़क और एनएच 28 के किनारे पानी लगने से लोगों और दुकानदारों को कठिनाई का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 15 Sep 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
बारिश से हुआ सड़कों पर जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी

सरायरंजन। शनिवार की देर रात एवं रविवार की सुबह हुई बारिश से क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर जलजमाव हो गया है। इससे लोगों को चलने में भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड -1, मुसरीघरारी - पटोरी सड़क, समस्तीपुर मुसरीघरारी सड़क, मुसरीघरारी चौराहा के निकट एन एच 28 के किनारे पानी लग गया। मुसरीघरारी चौराहा के निकट पानी लगने से दुकानदारों को भी भारी परेशानी हो रही है। दुकानदारों ने बताया की सड़क किनारे गढ्ढा बना हुआ है। जिसमें बारिश होने पर पानी लग जाता है। इस कारण ग्राहकों को आने में परेशानी होती है। वहीं मुसरीघरारी समस्तीपुर सड़क पर जगह जगह जलजमाव रहने से सड़क पर चलने वाले यात्रियों और वाहनों को भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने बताया कि सड़क पर जलजमाव होने के बाद जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से काफी दिनों तक पानी लगा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।