Hassanpur Road Junction Gains New Identity with Special Express Train to Delhi हसनपुर रोड जंक्शन से खुलेगी दिल्ली जाने वाली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsHassanpur Road Junction Gains New Identity with Special Express Train to Delhi

हसनपुर रोड जंक्शन से खुलेगी दिल्ली जाने वाली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस

हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन को नई पहचान मिली है। पहली बार पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से हसनपुर रोड जंक्शन के लिए चलेगी। यह ट्रेन 01 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। सांसद राजेश वर्मा के प्रयास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 4 Sep 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
हसनपुर रोड जंक्शन से खुलेगी दिल्ली जाने वाली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस

हसनपुर। राष्ट्रीय रेलवे की फलक पर हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन को एक नई पहचान मिली है। पहली बार दिल्ली से हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन एवं हसनपुर रोड से दिल्ली जाने वाली पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन खुलेगी। दिल्ली से 01अक्टूबर से 29 नवम्बर तक एवं 02 अक्टूबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक हसनपुर रोड जंक्शन से दिल्ली जाने के लिए पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने लिया है। खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा का प्रयास रंग लाया है। हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने सांसद से हसनपुर रोड स्टेशन पर लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव कराने, न्यूजलपाईगुड़ी ट्रेन का ठहराव कराने एवं राजधानी पटना जाने के लिए ट्रेन का परिचालन कराने, दिल्ली जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराने की मांग की थी।

सांसद के प्रयास से हसनपुर से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अक्टूबर माह से खुलेगी। पटना जाने के लिए जल्द ही ट्रेन का परिचालन होने की संभावना है। अब लोगों में उम्मीद जगी है कि हसनपुर सकरी 76 किलोमीटर लम्बी परियोजना के तहत हरिनगर से बिथान तक निर्माणधीन कार्य को पूर्ण कराया जाय। ज्ञात हो कि हसनपुर सकरी रेल परियोजना के बिथान से हसनपुर रेल परिचालन 24 अप्रैल को हुआ। अमृत भारत स्पेशल ट्रेन का ठहराव हसनपुर में किया गया। बिथान से रेल परिचालन शुरू होने से लोगों का जुडाव जिला मुख्यालय से हुआ। हसनपुर से बिथान की दूरी 11 किलोमीटर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।