बख्तियारपुर में घर पर बदमाशों ने की तीन राउंड फायरिंग, दहशत
चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के बख्तियारपुर गांव में एक घर पर बदमाशों ने रात में तीन राउंड फायरिंग की। घटना से गांव में दहशत फैल गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर...

चकमेहसी, एक संवाददाता। चकमेहसी थाना अंतर्गत हजपुरवा पंचायत के वार्ड 8 बख्तियारपुर गांव के बसनपट्टी टोला में रविवार की देर रात एक घर पर बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद सभी फरार हो गए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायरिंग होने से गांव व परिजनों में दहशत व्याप्त हो गया। सूचना पर चकमेहसी थाने की 112 की टीम व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर गांव के बसनपट्टी टोला के बांध से सटे लड्डू सहनी का घर है। जहां स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की रात अचानक स्कूटी से पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज पर घर के लोग सहित आस पास लोग जुटे तब तक बदमाश मौके से फरार हो गया। फायरिंग से घर के दीवाल और कार पर गोली लगने का निशान है। पीड़ित परिवार के अनुसार 112 की टीम ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया है। वही एक गोली कार में फंसे रहने की बात कही गई है। पीड़ित लड्डू सहनी ने सोमवार की दोपहर थाने में आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की फायरिंग की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कारवाई की जा रही है। हालाकि थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल से खोखा बरामद होने से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।