Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGrand Rally Organized for Har Ghar Tiranga Campaign by Jawahar Navodaya Vidyalaya and NCC in Samastipur

एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली

पूसा में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय और 12 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा भव्य रैली निकाली गई। यह रैली आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'घर घर तिरंगा' अभियान के लिए आयोजित की गई थी। एनसीसी के कैडेट्स ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 15 Aug 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी कैडेटों ने निकाली जागरूकता रैली

पूसा,। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली एवं 12 बिहार बटालियन एनसीसी, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को भव्य रैली निकाली गई। जो विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर लौटा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजित रैली में एनसीसी के कैडेट्स ने अनुशासन, जोश और देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन किया। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द के नारों से पूरे वातावरण को देश के प्रति अपनी भक्ति भाव से भर दिया। मौके पर एनसीसी अधिकारियों और विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभागियों को तिरंगे के महत्व और उसकी गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई।

वक्ताओं ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि देश की आत्मा, सम्मान और गौरव का प्रतीक है। रैली के दौरान शामिल लोग स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील कर रहे थे। स्थानीय निवासियों ने भी रैली का स्वागत करते हुए अभियान की सराहना की।