अष्टयाम महायज्ञ को ले निकली भव्य कलश यात्रा
सरायरंजन प्रखंड के भगवतपुर पंचायत बरेपुरा गांव स्थित मां काली मंदिर प्रांगण मे 24...
सरायरंजन प्रखंड के भगवतपुर पंचायत बरेपुरा गांव स्थित मां काली मंदिर प्रांगण मे 24 घंटे के अष्टयाम महायज्ञ के अनुष्ठान को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इस शोभा यात्रा मे 551 कुंआरी कन्याओं ने भाग लिया। इस कलश यात्रा को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यात्रा को शुभारंभ किया गया ।
कलश यात्रा को भगवतपुर, तिसवारा, हरिलोचनपुर आदि गांवों मे परिक्रमा कराने के बाद कलश मे हरिलोचनपुर स्थित तालाब से पवित्र जल को भरा गया। इसके बाद कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित कर अष्टयाम महायज्ञ की शुरूआत किया गया। इस कलश यात्रा मे प्रमुख वीणा कुमारी, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, जिप सदस्य अरुण कुमार गुप्ता, मुखिया राजीव कुमार झा, यजमान संजीव चौरसिया, उमेश चन्द्र झा आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
