Grand Inauguration of Navah Sankirtan in Milki Village Emphasizing the Importance of Name Sankirtan in Kalyug मिल्की में नवाह संकीर्तन का हुआ शुभारंभ, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGrand Inauguration of Navah Sankirtan in Milki Village Emphasizing the Importance of Name Sankirtan in Kalyug

मिल्की में नवाह संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

सिंघिया के मिल्की गांव में बाबा डीहवार स्थान पर बुधवार को नवाह संकीर्तन का भव्य शुभारंभ हुआ। कुंदन सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कलयुग में नाम संकीर्तन का महत्व है। विद्वानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 4 Sep 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
मिल्की में नवाह संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

सिंघिया।प्रखंड के मिल्की गांव स्थित बाबा डीहवार स्थान में बुधवार को नवाह संकीर्तन का भव्य शुभारंभ हुआ। नवाह संकीर्तन का शुभारंभ कुंदन सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कलयुग में नाम संकीर्तन का बहुत महत्व है। हम सभी सनातन धर्मावलंबी को बड़ी ही भक्तिभाव से नाम संकीर्तन करना चाहिए। सनातन धर्म की जागृती के लिए इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे पूर्व विद्वान पंडित विद्यानंद मिश्र व डॉक्टर गोपाल जी मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान से कलश स्थापित करके, ग्राम देवता का पूजन किया। तत्पश्चात ग्रामीण नवयुवकों की कीर्तन मंडली द्वारा जय सीया राम के उद्घोष के साथ 9 दिवसीय संकीर्तन शुरू हो गया।

मौके पर उप प्रमुख रिंकू सिंह, छोटू सिंह,लड्डू सिंह, सेतु सिंह, सौरभ सिंह,किशोर राय, अरविंद मंडल ,रौशन मंडल , सुशील सिंह, मुकेश सिंह,डॉक्टर अनिल सिंह, टून टून सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।