Government Subsidy Scheme for Local Cattle Rearing 33 Applications Selected in Samastipur देशी गो पालन प्रोत्साहन योजना में 33 का चयन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGovernment Subsidy Scheme for Local Cattle Rearing 33 Applications Selected in Samastipur

देशी गो पालन प्रोत्साहन योजना में 33 का चयन

समस्तीपुर में 75% और 50% सरकारी अनुदान पर देशी गो पालन प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 316 आवेदन पत्रों में से 33 का चयन किया गया है। चयनित आवेदकों को ऋण देने के लिए संबंधित बैंकों को भेजा गया है। योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 30 Dec 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on
देशी गो पालन प्रोत्साहन योजना में 33 का चयन

समस्तीपुर, निज संवाददाता। 75 व 50 फीसदी सरकारी अनुदान (सब्सिडी) पर देशी गो पालन प्रोत्साहन योजना में जिलेभर से आए कुल 316 आवेदन पत्रों में 33 आवेदन पत्रों का जिला स्तर से अंतिम रूप से चयन किया गया है। इसकी सूची जिला गव्य विकास कार्यालय ने जारी कर दी है। इसके साथ ही चयनित आवेदकों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। तीन सदस्यीय जिला स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा यह चयन किया गया है। इस योजना में कुल निर्धारित लक्ष्य 33 है। अंतिम रूप से चयनित 33 आवेदकों का नाम संबंधित बैंकों को देशी गाय खरीदने के लिए भेजा गया है। बैंक अपने स्तर से चयनित आवेदकों की जांच कर ऋण दे सकेंगे। यह योजना दो और चार गायों को खरीदने के लिए है। सामान्य केटगरी के लिए 2 देशी गायों / बाछी की खरीद के लिए 17 लक्ष्य है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 3 लक्ष्य है। अनुसूचित जाति में 6 लक्ष्य है। इसी तरह 4 गायों को खरीद के लिए सामान्य केटगरी में 5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 1, अनुसूचित जाति में भी 1 ही लक्ष्य है। इस प्रकार सभी केटगरी मिला कर कुल लक्ष्य 33 देशी दुधारू गायों की खरीद का लक्ष्य सरकार से निर्धारित है। बैंकों से स्वीकृत लोन के बाद चयनित आवेदकों को गिर, साहिवाल, थारपारकरकर नस्लों की दुधारू गायों की डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए राज्य के बाहर से निर्धारित पशु आपूर्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति के लाभुकों को 75 फीसदी व अन्य सभी वर्गों के लिए 50 फीसदी अनुदान की सुविधा है। बता दें, कि सरकार के सात निश्चय -2 वाले इस योजना का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों, पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों के लिए स्वरोजगार व आय में वृद्धि करना है। जिला गव्य विकास कार्यालय समस्तीपुर के फिल्ड ऑफिसर गौतम कुमार ने बताया कि ऑनलाइन मोड से सभी आवेदकों ने विभागीय पोर्टल पर आवेदन किया था।हालांकि, अभी तक पोर्टल को ओपन ही रखा गया है। इसकी वजह से लोग आवेदन अभी भी कर ही रहे हैं। जबकि स्क्रीनिग कमेटी से स्क्रीनिंग के बाद अंतिम रूप से चयनित लाभुकों की सूची जारी करते हुए बैंकों को भेजा जा चुका है। आवेदकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।