आज समस्तीपुर पहुंचेंगे जीएम, एडीआरएम ने लिया जायजा
पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचेगे। जीएम के आगमन की सूचना मिलते ही रेल मंडल में तैयारी शुरु कर दी गयी...

पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचेगे। जीएम के आगमन की सूचना मिलते ही रेल मंडल में तैयारी शुरु कर दी गयी है। हालांकि जीएम के आगमन के बारे में कोई अधिकारी फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। जबकि एडीआरएम वन जेके सिंह व एडीआरएम टू जफर आजम ने गुरुवार को समस्तीपुर स्टेशन का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके बाद प्रशिक्षण स्कूल का भी निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिया गया। रेलवे सूत्रों की मानें तो जीएम शुक्रवार की सुबह समस्तीपुर पहुंचेंगे, फिर अधिकारियों से मिलकर समीक्षा करेंगे। इसके बाद समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए निर्मली-जयनगर रेलखंड का विंडो निरीक्षण करेंगे।
