Gas Cylinder Explosion in Mohanpur Causes Injuries and Fire Damage गैस सिलेंडर के फटने से चार घर जले, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsGas Cylinder Explosion in Mohanpur Causes Injuries and Fire Damage

गैस सिलेंडर के फटने से चार घर जले

मोहनपुर के डुमरी उत्तरी पंचायत के बिनगामा गांव में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर है। आग बुझाने के प्रयास में कई लोग झुलस गए। विधायक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 11 Oct 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर के फटने से चार घर जले

मोहनपुर। प्रखंड के डुमरी उत्तरी पंचायत के बिनगामा गांव के तकिया टोला में बुधवार की रात खाना बनाने के समय अचानक गैस सिलेंडर के फटने से परम महतो के घर में आग लग गयी थी। गैस सिलेंडर की जद में आने और आग बुझाने के क्रम एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिसमें से छह की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है। एक बकरी का बच्चा भी इसमें जल मरा। घायलों का इलाज पीएमसीएच और अन्यत्र निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे परम महतो की बेटी नीलम कुमारी अपने फूस और करकट (एसबेस्टस) के घर में खाना बना रही थी कि एकाएक गैस सिलेंडर फट गया और आग लग गयी। जिसमें नीलम भी आंशिक रूप से झुलस गयी। वह भागकर हल्ला मचाने लगी, तो घर और पड़ोस के लोग आग बुझाने आ गये,तबतक एक दूसरा सिलेंडर भी आग की जद में आ गया। आग बुझाने के क्रम में परम महतो के पिता गर्भू महतो, पुत्र सोनू कुमार,पत्नी संजू देवी, पड़ोसी मुखिया तारा देवी का पुत्र शिवरतन ठाकुर, रणजीत पासवान का पुत्र सोविन्द पासवान, दीपक महतो की पुत्री कृति कुमारी, संजय चौधरी का पुत्र किशन चौधरी, कपल महतो का पुत्र रवीन्द्र महतो आदि बुरी तरह झुलस गये, जिनका ईलाज पीएमसीएच में हो रहा है।समाचार लिखे जाने तक उन सबों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है। इनके अतिरिक्त सुबोध महतो की पुत्री विभा कुमारी,दीपक महतो की पत्नी कविता देवी, संजय महतो का पुत्र आदि भी मामूली रूप से झुलस गया है। जिसका इलाज प्राइवेट में कराया जा रहा। गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में गर्भू महतो के दो पुत्रों परम महतो व सुबोध महतो के चार घर और उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गये। स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर सारे घायलों को अस्पताल भिजवाया।

लोगों ने मोटर चलाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। बाद में अग्निशमन गाड़ी भी आयी किन्तु रास्ता नहीं होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। सीओ और मोहनपुर की पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सारी जानकारी ली।

अगलगी प्रभावित परिवारों को दिया सहायता चेक

उजियारपुर प्रखंड के अंगार पंचायत अंतर्गत डिहुली गांव में मंगलवार की शाम बिजली के शर्ट सर्किट से लगी आग से प्रभावित परिवार को गुरुवार को सरकारी सहायता राशि का चेक दिया। इस अवसर पर मुखिया पति कृष्ण कुमार शर्मा, राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार ने बताया प्रभावित परिवार सदस्य मनीषा कुमारी व ज्योति कुमारी को 12 हजार रुपया का चेक प्रदान किया गया है। मौके पर आवास सहायक सुरेश प्रसाद सिंह पेक्स अध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह, वार्ड सदस्य लाल बाबू पासवान व ग्रामीण मनीष कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।