गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
विभूतिपुर के नरहन में गणेश पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रभु नारायण राय ने कार्यक्रम और हुड़दंग की आशंका को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया कि कुछ सदस्यों...

विभूतिपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहन में प्रस्तावित माही मनीषा के कार्यक्रम और हुड़दंग की आशंका को देखते हुये गणेश पूजा कमेटी नरहन के अध्यक्ष प्रभु नारायण राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कमेटी की बैठक में अन्य सदस्यों को इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने स्थानीय थाने में भी एक लिखित आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पूजा कमेटी के कुछ सदस्यों द्वारा मनमाने ढंग से निर्णय लिया जा रहा है। जिसमें पूजा के दौरान कार्यक्रम आयोजित कर अश्लील नृत्य करवाने की योजना की बारे में पता चला है। ये लोग मना करने के बाद भी अपनी बात पड़ अड़े हैं, जिससे शांति और विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने पूर्व में ही विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर कार्रवाई वास्ते अपना मंतव्य स्पष्ट कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




