ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरचिकित्सक दंपती पर एफआईआर दर्ज

चिकित्सक दंपती पर एफआईआर दर्ज

दलसिंहसराय के अनुमंडल अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार को सीएस की ओर से गठित टीम ने देर तक छानबीन की। टीम का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर जयशंकर प्रसाद कर रहे थे। अस्पताल में पुलिस के सहयोग...

चिकित्सक दंपती पर एफआईआर दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSat, 16 Nov 2019 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

दलसिंहसराय के अनुमंडल अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार को सीएस की ओर से गठित टीम ने देर तक छानबीन की। टीम का नेतृत्व ड्रग इंस्पेक्टर जयशंकर प्रसाद कर रहे थे। अस्पताल में पुलिस के सहयोग से छापेमारी की जानकारी मिलने पर बाहर लोगों की भीड़ भी जुट गई थी। बताया गया कि एक परिवाद के सत्यापन के लिये जिले से चार सदस्यीय टीम आयी थी। टीम ने बताया कि अस्पताल के निबंधन समेत अन्य कई चीजों की जांच की गई है। निरीक्षण में कई अनियमिततायें मिली हैं जिसकी रिपोर्ट सीएस को दी जायेगी। इस क्रम में अस्पताल के भूतल पर औषधि प्रतिष्ठान पाया गया। लेकिन दवाओं के क्रय से संबंधित विपत्र या विक्रय से संबंधित लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद दवाओं को जब्त करने के साथ ही संदेहास्पद चार औषधियों का जांच टीम ने नमूना भी लिया। मामले में समस्तीपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शंभुनाथ ठाकुर ने दलसिंहसराय थाने में एफआईआर करायी है। इसमें चिकित्सक डॉ. कविता कसुम एवं डॉ़ एम कुमार को आरोपित किया है। क्लीनिक के पुर्जे पर अंकित आरोपितों ने ही विक्रय करने के लिये दवाओं को रखा था। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। दूसरी ओर आरोपित चिकित्सक दंपती ने कहा कि अस्पताल में निरीक्षण के दौरान वे दोनों अथवा अन्य कोई दूसरे चिकित्सक मौजूद नहीं थे। इसलिये उन्हें विशेष कोई जानकारी नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें