ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरसड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

अंगारघाट थाना के डिहुली गांव में बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार पिता की मौत हो गयी जबकि छह साल का पुत्र जख्मी हो गया। मृतक की डिहुली गांव के...

सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरSun, 14 Nov 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अंगारघाट थाना के डिहुली गांव में बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार पिता की मौत हो गयी जबकि छह साल का पुत्र जख्मी हो गया। मृतक की डिहुली गांव के नथुनी ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप ठाकुर के रूप में की गयी है। उसके जख्मी पुत्र का इलाज जारी है। शनिवार देर शाम हुए इस हादसे में प्रदीप की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग को जाम कर आवागममन्न बाधित किया। इससे दो घंटे से अधिक देर तक आवागमन पूरी ठप रहा। अंगारघाट थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत करा जाम हटवाया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार देर शाम प्रदीप अपने छह साल के पुत्र के साथ साइकल से जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही बाइक ने उसे अपनी चपेट में लेकर ठोकर मार दिया। जिससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिर गया। इसमे उसके सिर में लोहे का छड़ घुस गया। वहींं पुत्र भी जख्मी हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि उसके 6 वर्षीय पुत्र का उपचार जारी है। हादसा में प्रदीप की मौत की जानकारी मिलने से आक्रोशित ग्रामीण रविवार को सुबह 8 बजे ही मृतक की लाश लेकर समस्तीपुर रोसड़ा सड़क एसएच 55 पर पहुंचे और आवागमन को रोक दिया। वे बाइक चालक को गिरफ्तार करने व परिजन को मुआवजा दिलाने की प्रशासन से मांग कर रहे थे। जाम के कारण सड़क पर दोनों ओर वाहनों का लंबा काफिला लग गया। सड़क जाम की सूचना पर अंगारघाट थाने की पुलिस जामस्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवा यातायात को सुचारू कराया। इस संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मदद से आक्रोशित लोगों को शांत करा सडक जाम समाप्त कराने के बाद मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाली बाइक को जब्त कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें