Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFatal Motorcycle Collision in Shahpur Patory Claims Young Life

सड़क दुर्घटना में वैशाली जिले के युवक की पटोरी में मौत

शाहपुर पटोरी में रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 25 वर्षीय ऋतिक कुमार की मौत हो गई। ऋतिक वैशाली जिले के महनार क्षेत्र का निवासी था और अपने ननिहाल लावापुर हसनपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 12 Aug 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में वैशाली जिले के युवक की पटोरी में मौत

शाहपुर पटोरी। पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा ग्राम निवासी स्व राज कुमार शर्मा के पुत्र ऋतिक कुमार (25) के रूप में की गई है। पटोरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 16 वर्ष पूर्व ऋतिक के पिता की मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद वह बचपन से ही वैशाली जिले के लावापुर हसनपुर स्थित अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था।

रविवार की देर शाम वह हलई थाना क्षेत्र के लरुआ ग्राम निवासी किसी रिश्तेदार से मिलकर अपने ननिहाल लौट रहा था। इसी दौरान पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर जोड़पुरा-हवासपुर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से दोनों के आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे पटोरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया परंतु प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल, पटोरी भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते हैं परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।