जख्मी महिला की इलाज के दौरान दरभंगा में हुई मौत
कल्याणपुर के अंजना पंचायत के फुलहरा गांव में 70 वर्षीय सोनिया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हुई थीं। स्थानीय लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और...

कल्याणपुर एक संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत अंजना पंचायत के फुलहरा गांव में स्व. अशरफी पंडित की 70 वर्षीय जख्मी पत्नी सोनिया देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर सुनते ही गांव में उसके परिजनों एवं आसपास के घर में लोग रोने बिलखने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की दोपहर समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के एसबीआई कल्याणपुर के समीप बाइक की ठोकर से उक्त महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जिसका उपचार दरभंगा में किया जा रहा था। स्थानीय पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार मुन्ना, भाजपा नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने मृतक के परिजनों से मिलकर भरोसा दिया। वहीं डीएम से परिजन के लिए उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।