सब्जियों के भाव गिरे, किसान मायूस
वारिसनगर में शादी के सीजन के बाद सब्जियों के दामों में गिरावट से किसान हताश हैं। किसान फूलगोभी और बंदगोभी की फसल काटने लगे हैं, क्योंकि बाजार में ग्राहकों की कमी है। गोभी, बैगन और टमाटर जैसे सब्जियों...

वारिसनगर। लग्न खत्म होते ही पूस आने पर लोकल सब्जी के भाव में काफ़ी गिरावट देख किसान हताश है। वह अपने खेत से फूलगोभी व बंदगोभी उपटाने लगे है। किसानों का कहना है कि बाजार समिति ले जाने पर भाड़ा भी उपर नहीं होगा। गद्दीदार राजेश महतो, अमरेश, बबलू साह, राम कुमार महतो, गुड्डु राय, शुभम सिंह, कृष्णा आदि ने कहा कि पूस में शादी जनेऊ आदि जैसे मांगलिक कार्य बंद है। जिसके कारण सब्जी के भाव में काफ़ी गिरावट हो गया है। इधर किसानों का कहना है कि सब्जी की खेती अब घाटे का सौदा हो गया है। बाजार समिति सब्जी मंडी में शनिवार को थोक भाव में गोभी दस रुपये पसेरी, बैगन पचीस रुपये पसेरी व पत्तागोभी तीस रुपए पसेरी, टमाटर 60 रुपए पसेरी व मूली का भाव तीस रुपए पसेरी बिक रहा था। बाबजूद खरीददार नहीं था।
लग्न नहीं रहने के कारण व्यवसायी बाहर से सब्जी नहीं मंगवा रहे है। वही दरभंगा, मधुबनी, बहेड़ी आदि जगहों से आने बाले व्यवसायी भी अब नहीं पहुंच रहे हे। किसानों ने बताया कि इससे अच्छा है कि खेत को उपटा कर दूसरी सब्जी की खेती करने का मन बना चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।