बथान में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या
विभूतिपुर । विभूतिपुर थाना क्षेत्र की गंगौली पंचायत के वार्ड 2 में अपराधियों ने...

विभूतिपुर । विभूतिपुर थाना क्षेत्र की गंगौली पंचायत के वार्ड 2 में अपराधियों ने रविवार की रात बथान में सो रहे किसान राम प्रसाद मिश्रा उर्फ रामू मिश्रा (65) की गोली मारकर हत्या कर दी।
गोली किसान के सिर व कनपट्टी में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। सोमवार की सुबह किसान का पुत्र मुकेश मिश्र मवेशी को चारा खिलाने बथान में गया तो पिता को खून से लथपथ देख आसपास के लोगों को बुलाया। बताया जाता है कि किसान घर से थोड़ी दूरी पर मवेशी के बथान में अकेले सोए थे। वे कुछ दिनों से बीमार भी थे। परिजनों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या की है। देर रात गोली चलने की आवाज उनलोगों ने सुनी लेकिन यह समझा कि किसी ने पटाखा छोड़ा है। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी वजनदार हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है। सिर व कनपट्टी के पास खून जमा हुआ था।
इधर, लोगों में चर्चा थी कि किसी बात को लेकर एक सप्ताह पूर्व राम प्रसाद मिश्र की गांव में ही एक व्यक्ति से बकझक हुई थी। मामले की पंचायती छठ बाद होने वाली थी। इस बीच छठ की रात ही उनकी हत्या हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि नवीन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि राम प्रसाद मिश्र की गोली मारकर हत्या की गयी या किसी धारदार हथियार से प्रहार मारा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
