Failed Kidnapping Attempt of Minor Girl in Samastipur Two Arrested किशोरी के अपहरण के प्रयास में दो गिरफ्तार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFailed Kidnapping Attempt of Minor Girl in Samastipur Two Arrested

किशोरी के अपहरण के प्रयास में दो गिरफ्तार

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने की कोशिश नाकाम हो गई। बोलेरो सवार युवकों ने उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, लेकिन उसके ममेरा भाई ने बचाव किया। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 5 Oct 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी के अपहरण के प्रयास में दो गिरफ्तार

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य पथ पर रविवार की सुबह समस्तीपुर कॉलेज के पास एक नाबालिग किशोरी के कथित अपहरण करने की कुछ युवकों की कोशिश नाकाम हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बंगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में रह रही थी। इसी दौरान बोलेरो सवार कुछ युवकों ने उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर किशोरी का ममेरा भाई मौके पर पहुंचा और बोलेरो गाड़ी से लटक गया। चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, जिससे युवक करीब दो सौ मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया।

घटना की सूचना मिलते ही कन्हैया चौक के पास ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया। इस दौरान दो-तीन बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि चालक समेत दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने भीड़ से दोनों आरोपियों को छुड़ाया और बोलेरो गाड़ी समेत थाने ले गई। पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जो पूसा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि लड़की भगाने के आरोप में दो युवकों को पकड़कर थाने लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें से एक युवक के उपर पहले से भी मामले दर्ज है। परिजनों को आवेदन देने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।