ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुररद्द एवं परिवर्तित मार्ग वाले ट्रेनों का हुआ अवधि विस्तार

रद्द एवं परिवर्तित मार्ग वाले ट्रेनों का हुआ अवधि विस्तार

ईसीआर में पहले से जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द के अलावे कुुछ का आंशिक समापन, प्रारंभ, परिवर्तित मार्ग से परिचालन तथा कुछ मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी करके चलायी जा रही थी। सीपीआरओ...

रद्द एवं परिवर्तित मार्ग वाले ट्रेनों का हुआ अवधि विस्तार
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 25 Feb 2020 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

ईसीआर में पहले से जिन ट्रेनों का परिचालन रद्द के अलावे कुुछ का आंशिक समापन, प्रारंभ, परिवर्तित मार्ग से परिचालन तथा कुछ मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी करके चलायी जा रही थी। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों का अवधि विस्तार करते हुये उसे 31 मार्च तक किया गया है। इसमें समस्तीपुर रेल मंडल की भी कई ट्रेनें शामिल है। जारी सूची के अनुसार ट्रेन संख्या 14524 अंबाला बरौनी को तीन, सात, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 मार्च को रद्द किया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 14523 बरौनी अंबाला को पांच, नौ, 12, 16,19, 23,26,30 मार्च एवं दो अप्रैल को रद्द किया गया है।

ट्रेन संख्या 14006 आनंद बिहार-सीतामढ़ी को एक मार्च से 31 मार्च तक एवं ट्रेन संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद बिहार को दो माार्च से दो अप्रैल तक रद्द किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर को चार, पांच, सात, नौ, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 मार्च एवं एक व दो अप्रैल को रद्द किया गया है। ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर को एक, तीन, पांच, छह, आठ, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 एवं 31 मार्च को रद्द किया गया है।

उक्त ट्रेन सहित कुल 32 ट्रेनों को पूर्णत: रद्द किया गया है। वहीं बरौनी ग्वालियर व ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस सहित कुल 14 ट्रेनों को परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जायेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12178/77 मथुरा-हावड़ा-मथुरा को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। जबकि पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस तथा रांची-अजमेर-रांची एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलायी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें