ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरनामांकन के दिन तक होगा मतदाता सूची में नाम दर्ज

नामांकन के दिन तक होगा मतदाता सूची में नाम दर्ज

अगर आपका उम्र 18 वर्ष है या फिर आपका नाम आज तक वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है तो घबराने की बात...

नामांकन के दिन तक होगा मतदाता सूची में नाम दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरMon, 18 Mar 2019 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आपका उम्र 18 वर्ष है या फिर आपका नाम आज तक वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है तो घबराने की बात नहीं। ऐसे मतदाताओं को फिर से नाम जुड़वाने का मौका दिया जा रहा है। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने एवं त्रृटि सुधारने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिये ऐसे मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलकर संबंधित प्रपत्र में भरकर आवेदन जमा करना होगा। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नामांकन की तिथि तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिये विहित प्रपत्र में आवेदन जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वो अपने बूथ के बीएलओ को आवेदन जमा कर सकते हैं। अगर चुनाव कार्यालय में जमा किया जाता है तो उक्त आवेदन भी जांच के लिये बीएलओ को ही जायेगा। इसके बाद एईआरओ आवेदन को एआरओ को भेजेंगे तो उसका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ेगा। डीएम ने बताया कि नाम वापसी के तिथि के तीन दिनों के अंदर मतदाता सूची की संशोधित सूची जारी की जायेगी। जिसके आधार पर नये मतदाता भी मतदान में हिस्सा लेंगे। विदित हो कि समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिये दो अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें