ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरसरायरंजन में नामांकन आज से

सरायरंजन में नामांकन आज से

सरायरंजन। प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू होगा। सभी पदों...

सरायरंजन में नामांकन आज से
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 19 Oct 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

सरायरंजन। प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू होगा। सभी पदों पर नामांकन करने वालों के लिए अलग-अलग कुल 16 काउंटर बनाए गये हैं। प्रशासन ने नामांकन की व्यवस्था पूरी कर ली है। मुखिया पद पर नामांकन के लिए पंचायत समिति भवन, सरपंच एवं पंचायत समिति के लिए ई किसान भवन, वार्ड के लिए मनरेगा भवन एवं पंच पद के लिए कार्यशाला भवन मे काउंटर बनाएं गये है। बीडीओ नीतु प्रियदर्शिनी गुप्ता ने बताया कि प्रत्याशियों को केवल अपने प्रस्तावक के साथ ही मुख्यालय मे प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी। किसी भी प्रत्याशी के समर्थकों को अंदर आने की अनुमति नहीं है। नामांकन को लेकर पंचायत समिति भवन मे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रत्याशियों को नहीं हो परेशानी:

बिथान । बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव ने चुनाव कार्य में लगाये गये पदाधिकारियों व कर्मियों को नामांकन करने वाले प्रत्याशियो को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने का निर्देश दिया। वे प्रखंड में आठ दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए बुलायी गयी बैठक को संबोधित कर रहे थे। सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में हुई बैठक में चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करने के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मी सामंजस्य बनाकर ड्यूटी का निर्वहन करें। बैठक में बीडीओ ने नामांकन की प्रक्रिया की भी जानकारी दी। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने पर बल दिया। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयकुमार राम,बीआरपी रामाशंकर यादव, गुणानंद प्रसाद, मो. चश्मउद्दीन,गोपाल राय, सुरेंद्र यादव, पंकज कुमार, अशोक कुमार विमल, विश्वनाथ यादव, संतोष कुमार ठाकुर, शिक्षिका रंजना बिहारी, शबाना खातून, बिंदु देवी, उषा कुमारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें