ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरबिल जमा नहीं होने पर भी नहीं कटेगी बिजली

बिल जमा नहीं होने पर भी नहीं कटेगी बिजली

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में बिजली विभाग ने भी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। फरवरी व मार्च के बिजली बिल का भुगतान नही कर पाने के बावजूद उपभोक्ताओं के घर की बिजली का कनेक्शन नहीं कटेगा।...

बिल जमा नहीं होने पर भी नहीं कटेगी बिजली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरWed, 01 Apr 2020 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन में बिजली विभाग ने भी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। फरवरी व मार्च के बिजली बिल का भुगतान नही कर पाने के बावजूद उपभोक्ताओं के घर की बिजली का कनेक्शन नहीं कटेगा। पूर्व की तरह ही उनके घर में बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी। हालांकि जो लोग बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं वे ऑन लाइन भुगतान कर सकते हैं।

विद्युत विभाग के एसी पंकज राजेश ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कार्यालय में बिल भुगतान का काउंटर को बंद कर दिया गया है। इसके लिये बिजली कार्यालय आने की जरूरत नही है। उपभोक्ता अपने घर से ऑन लाइन बिल का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता प्रीपेड मीटर का उपयोग कर रहे हैं और रिचार्ज नही किये हैं, तो उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नही है। फिलहाल बिल बकाया होने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित नही की जायेगी। सभी उपभोक्ताओं को बिजली की लगातार आपूर्ति की जा रही है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि लोग सरकार के निर्देशो का पालन करें और अपने घर मे सुरक्षित रहें। जरूरत पड़ने पर अगर निकलते हैं तो एक मीटर की दूरी बनाकर रहें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें