Election Training Assigns Duty to School Headmasters in Samastipur 60 से अधिक हेडमास्टरों की चुनाव ट्रेंनिग में ड्यूटी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsElection Training Assigns Duty to School Headmasters in Samastipur

60 से अधिक हेडमास्टरों की चुनाव ट्रेंनिग में ड्यूटी

समस्तीपुर में करीब पांच दर्जन सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों को चुनाव प्रशिक्षण में लगाया गया है। डीएम के आदेश पर यह ड्यूटी जिला प्रशिक्षण कोषांग द्वारा दी गई है। अब चार महीने तक ये स्कूल बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 12 Sep 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
60 से अधिक हेडमास्टरों की चुनाव ट्रेंनिग में ड्यूटी

समस्तीपुर। जिले भर के करीब पांच दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों की ड्यूटी चुनाव प्रशिक्षण में लगा दी गई है। डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से यह ड्यूटी जिला प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा लगाई गई है। ऐसे में चार महीने बिना प्रधानाध्यापक के स्कूल चलेंगे। क्योंकि, चुनाव ट्रेंनिग की शुरुआत मंगलवार से शहर के संत कबीर कॉलेज में की गई है। फेजबाइज ट्रेनिंग लगातार चलनी है। इसके बाद चुनावी ड्यूटी में भी उन्हें लगाया जाना है। ऐसे में, अब आगे चार महीने बिना प्रधानाध्यापक के ही स्कूल चलेंगे। जिले भर से कुल 238 स्कूलों के हेडमास्टरों और शिक्षकों की ड्यूटी चुनावी ट्रेंनिग में लगी है।

जिनमें केवल 60 से अधिक स्कूलों के हेडमास्टर शामिल हैं। बता दें, कि डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी रोशन कुमार के आदेश पर कुछ महीने पूर्व ही डीईओ से चुनावी ड्यूटी के लिए संबंधित कर्मियों व शिक्षकों की लिस्ट मंगा ली गई थी। उन्हीं लिस्ट से हेडमास्टरों व शिक्षकों का अब चुनावी ट्रेंनिग में उपयोग किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।