ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरसमस्तीपुर में आठ डॉक्टरों का तबादला

समस्तीपुर में आठ डॉक्टरों का तबादला

प्रथम रेफरल इकाई(एफआरयू ) में बेहतर मातृत्व चिकित्सा व नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार के स्तर से डॉक्टरों का तबादला किया गया है। इसमें लाइफ सेविंग एनेस्थेटिक स्कील...

समस्तीपुर में आठ डॉक्टरों का तबादला
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरFri, 16 Nov 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रथम रेफरल इकाई(एफआरयू ) में बेहतर मातृत्व चिकित्सा व नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार के स्तर से डॉक्टरों का तबादला किया गया है। इसमें लाइफ सेविंग एनेस्थेटिक स्कील में प्रशिक्षि चिकित्सकों व इमरजेंसी मेटरनिटी एंड आब्सट्रेटीक केयर में प्रशिक्षित चिकित्सकों के बेहतर उपयोग के लिये बिहार स्वास्थ्य सेवा के दर्जनों चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

इस दौरान जिले के छह डॉक्टरों को इधर से उधर किया गया है। वहीं दरभंगा के दो डॉक्टरों को भी समस्तीपुर भेजा गया है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी सूची के अनुासर सिंघिया पीएचसी में कार्यरत डॉ. मो. मुस्लिम व उजियारपुर पीएचसी में कार्यरत डॉ. सुनील कुमार को रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में तबादला कर दिया गया है।

वहीं सरायरंजन पीएचसी के डॉ. राकेश कुमार सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल पूसा, रोसड़ा में कार्यरत डॉ. धु्रव नारायण महतो को विद्यापतिनगर, समस्तीपुर कर्पूरीग्राम एपीएचसी में कार्यरतत डॉ. लक्ष्मी प्रसाद को ताजपुर रेफर अस्पताल भेजा गया है। इसी प्रकार कल्याणपुर कोयलाकुंड एपीएचसी में कार्यरत डॉ. पारसनाथ को पीएचसी विद्यापतिनगर, दरभंगा सदर में कार्यरत डॉ. कृष्णानंदन यादव को अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा एवं दरभंगा कुशेश्वर स्थान पीएचसी में कार्यरत डॉ. राकेश कुमार को ताजपुर रेफरल अस्पताल में तबादला किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ. वीएन झा ने बताया कि सरकार स्तर से तबादला किया गया है। जिसकी जानकारी एवं सूची भी भेजी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें