प्रशासन की अनदेखी से सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे लोग
रोसड़ा। शहर के महावीर चौक एसएच-55 से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क काफी जर्जर...
रोसड़ा। शहर के महावीर चौक एसएच-55 से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इससे शहरवासी परेशान हैं। इसके बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस में सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं। शहरवासी का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग पर प्रखंड कार्यालय, पशु चिकित्सालय, बाल विकास कार्यालय, वन विभाग कार्यालय समेत कई सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय के साथ-साथ निजी नर्सिंग होम भी संचालित हैं। जिस वजह से आमजनों के साथ-साथ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना लगा रहता है। इस बदहाल सड़क को देखकर शहरवासी की शिकायतों पर नप ने उक्त सड़क को जल्द दुरूस्त कराने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद कहीं-कहीं गड्ढों में ईंट का टुकड़ा डालकर खानापूर्ति कर दी गई । इसके बाद बारिश होने पर सड़क की स्थिति काफी बदतर बन गई है। शहरवासियों ने अविलंब उक्त सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है।
नाले की उड़ाही कर सड़क पर छोड़ी गाद, हुई फिसलन
शहरी क्षेत्र में मानसून पूर्व कराए जाने वाले कार्य को अब कराया जा रहा है। नप द्वारा मोहल्ले के नालों की उड़ाही करायी जा रही है। सफाई कर्मियों ने सड़क किनारे बनी नाली की सफाई के बाद उसमें से निकले कचरे को सड़क के किनारे ही छोड़ दिया है। इससे सड़क का एक हिस्सा कचरे ने घेर रखा है, जिस कारण चलने की जगह कम हो गई है।
ठीक से नहीं रखा स्लैब
नाले के स्लैब को भी ठीक से नहीं लगाया गया है। स्लैब के सही ढंग से नहीं लगे के रहने के कारण पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी कीचड़ से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। एक तो मोहल्ले की सड़क कम चौड़ी और उस पर एक लेन में पसरी नालों से निकली गाद, जिससे आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। शहर के वार्ड 15 में यामाहा एजेंसी के बगल से कठरबन्नी मोहल्ला को जानेवाली पीसीसी में सड़क पर पसरे नालों की गाद को लेकर साईिकल सवार कई छात्राएं अपना संतुलन खो बैठी और चोटिल हो गयी। दूसरी तरफ इस मलबे से निकलने वाली दुर्गंध से राहगीर व स्थानीय लोग व दुकानदार परेशान है। कचरा सड़क पर छोड़ दिया और उसे उठाया भी नहीं गया। नप कर्मियों का कहना है कि गाद को सूखने के लिए रखा था। कचरा सूख जाने के बाद इसे हटा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।