ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार समस्तीपुरकार लूट मामले में चालक ने दर्ज करायी एफआईआर

कार लूट मामले में चालक ने दर्ज करायी एफआईआर

थाना क्षेत्र के कोलहट्टा और भिरहा के बीच महिषर चौर में सोमवार को हुए कार लूट मामले में कार के चालक ने रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी...

कार लूट मामले में चालक ने दर्ज करायी एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,समस्तीपुरTue, 26 Oct 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रोसड़ा थाना क्षेत्र के कोलहट्टा और भिरहा के बीच महिषर चौर में सोमवार को हुए कार लूट मामले में कार के चालक ने रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी पीड़ित चालक विक्की सहनी ने कहा है कि सोमवार को दरभंगा स्टेशन से 25-26 आयुवर्ग के दो लोगों ने बहेड़ी जाने की बात कह उसकी टाटा इंडिगो कार भाड़े पर हायर की। इसके बाद रास्ते मे बेहड़ी से आगे जाने की बात कही और आगे बढ़ने पर उसके दो और साथी कार में बैठ गए। कांकड़घाट से आगे बढ़ने पर कार सवार लोगों ने पेशाब करने की बात कह गाड़ी रोकने को कहा। गाड़ी रोकने के बाद ड्राइवर भी पेशाब करने चला गया और इसी बीच एक आरोपी उसकी सीट पर बैठ कार स्टार्ट कर दिया। स्टार्ट की आवाज सुनकर दौड़े भागे आये ड्राइवर ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके हाथ मारपीट की। जिससे वह काफी चोटिल व जख्मी हो गया और इसी बीच सभी आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। चालक ने आरोपियों का एक देसी कट्टा गिर जाने की बात कही है, जिसे उसके द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर, घटना के बाद से नगर इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम मामले की तफ्तीश में जुटी है। सूत्रों की मानें तो रोसड़ा पुलिस का एक टीम दरभंगा कैम्प कर रही है। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं, जिस पर पुलिस काम करने में जुटी है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अनुराधा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले के विभिन्न बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें