मोरवा | निज संवाददाता
शराब पीने से मौत मामले में मृतक की मां के बयान के बाद घटना में नया मोड़ आ गया है। मृत युवक की बूढ़ी मां रामदुलारी देवी ने अपने पुत्र के ठंड लगने से मौत होने की बात कही है। मृतक की मां ने इस संबंध में पुलिस को लिखित बयान भी दिया है।
ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल को लिखित बयान दिए जाने के बाद ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की मां ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि उस रात अपने भाई के साथ उनका छोटा पुत्र प्रवीण कुमार देर रात तक खेत में पटवन के बाद घर पहुंचा था। फिर वह ठंडे पानी से नहाने के साथ ही खाना खाकर सो गया और सुबह उठने के बाद वह मृत पाया गया। देर रात में ठंडे पानी से नहाने से ठंड लगने के कारण उसकी मौत हुई। किसी से कोई शिकायत नहीं है। इसीलिए अपने पुत्र का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया।