Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsDM Roshan Kushwaha Reports Voter Statistics 29 32 Lakh Voters in District
जिले में 29 लाख 32 हजार 602 वोटर 3603 मतदान केंद्रों पर करेंगे वोटिंग
डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि जिले में कुल 29 लाख 32 हजार 602 मतदाता हैं, जिनमें 15 लाख 63 हजार 626 पुरुष, 13 लाख 68 हजार 946 महिला और 30 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले में 3 हजार 603 मतदान केंद्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 7 Oct 2025 05:36 AM

डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि जिले कुल 29 लाख 32 हजार 602 मतदाता हैं, जिनमें 15 लाख 63 हजार 626 पुरूष मतदाता, 13 लाख 68 हजार 946 महिला मतदाता व 30 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है जिनके लिए जिले भर में 3 हजार 603 मतदान केंद्र बनाया गया है। जिले में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 33 हजार 104 है। वहीं 85 वर्ष से उपर के निर्वाचकों की संख्या 11 हजार 855 है। डीएम ने बताया कि जिले में वोटरों का लिंगानुपात 875 है। वहीं 3 हजार 603 मतदान केंद्रों के लिए भवनों की संख्या 1 हजार 762 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




