एसजीएफआई जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
समस्तीपुर में खेल विभाग, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। डीएम रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का...

समस्तीपुर। खेल विभाग, शिक्षा विभाग, खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान में मंगलवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुआ। सभी बीस प्रखंडों के लगभग 3000 से अधिक अंडर-17 बालक-बालिका प्रतिभागियों के बीच खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर डीएम ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों में जो उत्साह दिख रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि आप सभी खेल भावना, अनुशासन और परस्पर सम्मान के साथ खेलेंगे। हार जीत से अधिक आपके संस्कार और दृष्टिकोण महत्वपूर्ण हैं।
मुझे विश्वास है कि आप अपने प्रदर्शन से इस प्रतियोगिता को यादगार बनाएंगे। इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने डीएम को सर्वप्रथम खेल बैच लगाकर उनका स्वागत पौधा व स्मृति चिन्ह देकर किया। मौके पर स्काउट एंड गाइड के बैंड बाजे की धुन पर विभिन्न प्रखंडों से आए स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




