Critical Infrastructure Shortage at Chakanwada Urdu School Affects Education प्राथमिक विद्यालय चकनवादा के तीन कमरों में पढ़ते हैं 250 बच्चे, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCritical Infrastructure Shortage at Chakanwada Urdu School Affects Education

प्राथमिक विद्यालय चकनवादा के तीन कमरों में पढ़ते हैं 250 बच्चे

दलसिंहसराय के प्राथमिक उर्दू विद्यालय चकनवादा में कक्षाएँ 1-5 के लिए केवल तीन कमरे हैं, जबकि छात्रों की संख्या 250 से अधिक है। इससे पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों की संख्या 11 है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 25 June 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिक विद्यालय चकनवादा के तीन कमरों में पढ़ते हैं 250 बच्चे

दलसिंहसराय। परिसीमन के बाद शहरी क्षेत्र में शामिल वार्ड दस स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय चकनवादा में कक्षा 1-5 के बच्चों के पढ़ने के लिये महज तीन कमरे हैं। स्कूल में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या ढाई सौ से अधिक है। वर्ग कक्ष के अभाव में एक कमरा मे कक्षा 1-2 तथा दूसरे कमरा में कक्षा 3-4 के बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। तीन अलग-अलग कतार में लगे बेंच-डेस्क पर बैठे अलग-अलग कक्षा के बच्चों को एक ही कमरे में दो या तीन अलग-अलग शिक्षक पढ़ाने का कार्य करते हैं। विभाग द्वारा हालिया स्थानांतरण के बाद स्कूल में शिक्षकों की संख्या 11 हो गई है।

जाहिर सी बात है 3 कमरे में तीन-तीन शिक्षक बच्चों को एक साथ पढ़ायेंगे। हालांकि स्कूल में मध्याह्न भोजन एनजीओ द्वारा पहुंचाया जाता है। लेकिन तैयार भोजन सौंपे जाने तक बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं हो पाती है। इससे एक बात स्पष्ट है कि अनुमान लगाकर भोजन रख दिया जाता है। शौचालय बालक एवं बालिका के लिये अलग-अलग एवं साफ सुथरा है। स्कूल में समर्सिबल के साथ नल-जल की व्यवस्था रहने से पेयजल की समस्या नहीं है। बेंच-डेस्क एवं कुर्सियों की संख्या ठीक-ठाक है। लेकिन कमसे कम पांच कमरों की जरूरत वाले इस स्कूल में महज तीन कमरा रहने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पर रह है। स्कूल में गिनती भर बच्चों को छोड़ शेष बच्चे अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। शिक्षकों ने बताया कि करीब दो साल पहले 27 लाख की लागत से निर्मित तीन कमरों वाले भवन में स्कूल का संचालन शुरू हुआ था। बताते हैं स्कूल का निर्माण 1946 में हुआ था। राजकीयकृत होने के बाद भी स्कूल के पास भूमि एवं भवन का अभाव था। लेकिन समाज के प्रयास से स्कूल के पास अब भूमि उपलब्ध है। लेकिन भवन एवं चहारदीवारी का अभाव है। इस सम्बंध में स्कूल की एचएम नफीसा बानो ने बताया कि भवन की कमी के सम्बंध में विभाग से पत्राचार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।