31 को प्रखंड कार्यालय पर धरना देगी माकपा
रोसड़ा। माकपा अंचल कमेटी की बैठक ध्रुवकांत राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में...
रोसड़ा। माकपा अंचल कमेटी की बैठक ध्रुवकांत राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की। बैठक में सर्वसम्मति से 31 अगस्त को जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया।आमजन त्रस्त हैं। हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है। सरकारी कार्यालयों में अफसरशाही चरम पर है। जिला सचिव रामाश्रय महतो ने कम वर्षा को लेकर किसानों की परेशानियों की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सरकार को किसान हित में कृषि ऋण माफ कर देने के निर्णय पर विचार करना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से 31 अगस्त को जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में महेश कुमार, अंचल सचिव मुकेश राय, सीताराम राम, रामाशीष महतो, श्याम नंदन पंडित, तेजनारायन दास, लक्ष्मी दास, अमला देवी, ममता देवी, मनोज दास , रामकुमार महतो, रणवीर दास, अरुण साह आदि ने भाग लिया ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।