Counseling for Biometric and Aadhaar Verification of Local Body Teachers Begins in Samastipur पहले दिन केंद्र पर 168 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCounseling for Biometric and Aadhaar Verification of Local Body Teachers Begins in Samastipur

पहले दिन केंद्र पर 168 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

समस्तीपुर में दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक और आधार सत्यापन की काउंसिलिंग सोमवार से शुरू हुई। यह प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 तक चलेगी। कुल 200 अभ्यर्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 30 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on
पहले दिन केंद्र पर 168 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग

समस्तीपुर, निज संवाददाता। दूसरे चरण में सक्षमता परीक्षा उतीर्ण स्थानीय निकाय के शिक्षकों (नियोजित शिक्षक) के बायोमेट्रिक व आधार सत्यापन के लिए सोमवार से काउंसिलिंग शुरू हुई। यह अगले सात जनवरी 2025 तक चलेगा। जिला स्तर पर शहर के काशीपुर स्थित प्लस टू तिरहुत एकेडमी में बनाए गए काउंसिलिंग केंद्र पर यह काउंसिलिंग शुरू की गई है। काउंसिलिंग के लिए सोमवार को 200 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करने का स्लॉट निर्धारित है। जिले के सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों ने इस काउंसिलिंग में भाग लिया। काउंसिलिंग केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पहले दिन शाम छह बजे तक कुल 168 शिक्षक अभ्यर्थियों का सत्यापन किया गया। बाकी का सत्यापन कार्य जारी था। डीपीओ स्थापना ने बताया कि जिले से साढ़े तीन हजार स्थानीय निकाय के शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास किए हैं। उन्हीं के लिए यह काउंसिलिंग कार्य शुरू किया गया है। कुल पांच काउंटरों पर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। काउंसिलिंग केंद्र पर प्रतिनियोजित सभी प्रखंडों के बीईओ को नोडल पर्यवेक्षक की जवाबदेही दी गई है। शिक्षा डीपीओ स्थापना इस काउंसिलिंग का नोडल अधिकारी की जवाबदेही दी गई है। आधार व बायोमेट्रिक सत्यापन करने की जिम्मेदारी सभी डाटा इंट्री ऑपरेटरों को मिली है। इस कार्य का पर्यवेक्षक करने के लिए संबधित सहायकों को जिम्मेदारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।