Congress Organizes Respect March for Dr B R Ambedkar in Samastipur सम्मान यात्रा निकाल कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsCongress Organizes Respect March for Dr B R Ambedkar in Samastipur

सम्मान यात्रा निकाल कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

समस्तीपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सम्मान में यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा गृहमंत्री अमित शाह के विवादास्पद बयान के विरोध में थी। यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 25 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on
सम्मान यात्रा निकाल कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

समस्तीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सम्मान यात्रा का आयोजन किया। संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए कथित बयान के विरोध में आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला कांग्रेस कार्यालय से निकली यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरने के बाद आंबेडकर स्मारक पर पहुंच माल्यार्पण किया। इसके बाद अपर समाहर्ता व प्रभारी डीएम अजय कुमार तिवारी को राष्ट्रपति को संबोधित स्मार पत्र सौंपा। इसमें केंद्रीय मंत्री परिषद से अमित शाह को अविलंब बर्खास्त करने का आग्रह किया गया है। सम्मान यात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो अबू तमीम ने किया। यात्रा में जिला कांग्रेस कमिटी के विजय शंकर शर्मा, देवेंद्र नारायण झा, सत्य नारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह, मिथलेश पोद्दार, अंजनी मिश्र, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सतीश चन्द्र चौधरी, ठाकुर मनोज भारद्वाज, समौली झा, प्रमोद कुमार अधिवक्ता, सोनी पासवान, कन्हैया कुमार, उमेंद्र नाथ तिवारी, नगर अध्यक्ष डोमन राय, प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद्र कुंवर, अब्दुल मालिक, कपिलेश्वर कुंवर, सुभाष चन्द्र सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, पार्थेश्वर सिंह, दिनेश ठाकुर, संजय झा, अरविंद कुमार सिंह, नंद कुमार चौधरी, फिरोज़ अंसारी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, एससी विभाग के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो. मोहिउद्दीन, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, सुधीर सिंह, मो. तैयब, बलबीर साह, शिवराम ठाकुर, राम विलास राय, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, राम विलास राय बिरनामा, मोइन रजा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।